गांव के बालक, वृद्ध, युवा नर नारियों ने कलश यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म के प्रति दिखाई आस्था निष्ठा
सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खिरिहिटा में शनिवार को कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का आगाज हो गया। कलश यात्रा में ग्राम पंचायत के बाल, वृद्ध और युवा नर नारियों ने धर्म और संस्कृति के अनुरूप कलश लेकर पूरे गांव में परिभ्रमण कर महोत्सव स्थल पर पहुंच कलश को स्थापित किया। गौरतलब हो कि हर हर महादेव सेवा समिति के सौजन्य
से खिरिहिटा में शुरू हुए श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में जहां प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से विद्वान पंडितों द्वारा पूजन एवं मूल पाठ किया जाएगा, वही सायं काल 3:00 से कथावाचक कौशलेंद्र दास शांडिल्य जी महाराज के मुखारविंदु संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक युवा समाजसेवी अनुज कुमार शुक्ला ने देते हुए ग्राम पंचायत के सभी नर- नारियों एवं क्षेत्र के धर्मानुरागियों से अपील क्या है कि महोत्सव अवसर पर पहुंचकर प्रख्यात कथावाचक द्वारा दिए जाने वाले कथा का श्रवण कर भारतीय संस्कृति और धर्म के प्रति अपने आस्था और निष्ठा का परिचय देते हुए आयोजकों को प्रोत्साहित करने का कार्य करें। श्री शुक्ला ने बताया है कि शनिवार को प्रख्यात कथावाचक कौशलेंद्र दास शांडिल्य जी महाराज का यज्ञ स्थल पर आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। इस कथा महोत्सव को मूर्त रूप देने में ग्राम प्रधान रामनरेश कोल, उमेश कुमार शुक्ला, गोरेलाल अग्रहरि, महेंद्र प्रसाद, राहुल, दीपक, मोहन उमाशंकर, सोनू, अभय, सत्येंद्र, विजय, राजेंद्र ,
संतोष, रामनाथ, कन्हैया, नंदलाल, राजकुमार समेत समस्त ग्राम वासियों ने अपना योगदान दिया है।