मध्यान्ह भोजन का खाद्यान्न आवंटित नहीं होने के कारण भोजन बनने में आ रही समस्या

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढ़वा में स्थित इंग्लिश मीडियम कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज पर बीते दिन से मध्यान भोजन नहीं बनने से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आए छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं अभिभावकों ने नाराजगी व्यक्त किया है। खंड शिक्षा अधिकारी दुध्दि महेंद्र मौर्य ने कहा की बीते अक्टूबर माह से ही आवंटन व उठान नहीं हुई है फिर भी प्रधानाचार्य से तत्काल मध्यान भोजन शुरू कराने के लिए कहा गया है। झारखंड बॉर्डर पर स्थित बूटबेढ़वा ग्राम

पंचायत के मध्य घनी आबादी के बीच स्थित इंग्लिश मीडियम कमपोजिट विद्यालय पर बीते दिन से मध्यान भोजन नहीं बनने के कारण विद्यालय में पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभिभावक पवन कुमार, रमेश कुमार, सीताराम, महेंद्र प्रसाद, राजाराम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा छात्र व छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्मार्टफोन, छात्रवृत्ति, पोशाक सहित शिक्षण से संबंधित सारी सुविधाओं को हर हाल में देने की पहल की जा रही है वही इंग्लिश मीडियम कमपोजिट विद्यालय विंढमगंज पर बीते दिन से बच्चों का मध्यान भोजन नहीं बन पाना घोर लापरवाही को दर्शाता है विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मध्यान भोजन अगर नहीं मिलेगा तो हम लोगों के बच्चे का मन पढ़ाई में कैसे लगेगा इनका शारीरिक मानसिक स्थिति पढ़ने के बजाय अन्यत्र कार्यों की ओर लगने लगेगा, जल्द से जल्द मध्यान भोजन से संबंधित अधिकारी विद्यालय में मध्यान भोजन प्रारंभ कराएं ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य में किसी तरह का कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो । वही विद्यालय में मौजूद प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने कहा कि विद्यालय में खाद्यान्न नहीं होने के कारण मध्यान भोजन नहीं बन पाया है जबकि विद्यालय में लगभग 412 छात्र-छात्राएं नामांकित है तथा प्रतिदिन लगभग 310 बच्चों की उपस्थिति होती रही है बीते अक्टूबर माह से ही खाद्यान्न का आवंटन, उठान नहीं हो सकने के कारण मध्यान्ह भोजन बंद है कई माह से किसी तरह एमडीएम दुकान के माध्यम से उधार लेकर मध्यान भोजन बनवाया गया था परंतु अब खाद्यान्न कहीं से नहीं व्यवस्था होने के कारण मध्यान भोजन बनवा पाने में असमर्थ हूं। सेल फोन पर खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र मौर्या ने कहा कि अक्टूबर माह से ही मध्यान भोजन का खाद्यान्न आवंटित नहीं होने के कारण मध्यान भोजन में अवरोध उत्पन्न हुआ है तत्काल प्रधानाध्यापक से मध्यान भोजन व्यवस्था करके शुरू कराने की बात कहीं गई है।

Translate »