बनवासी समागम कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में युद्ध स्तर पर लगा प्रशासन

लाव लश्कर के साथ मंडलायुक्त कार्यक्रम स्थल पहुंच देखी व्यवस्था, दिए निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । बनवासी समागम कार्यक्रम स्थल का शनिवार को मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा, उप पुलिस महानिरीक्षक राकेश प्रकाश , जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ यसवीर सिंह , अपर जिलाधिकारी व कार्यक्रम नोडल अधिकारी सहदेव मिश्रा,ने सरकारी अमला के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सरकारी अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सेवा समर्पण संस्थान संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित सेवा कुंज आश्रम के बिरसा मुंडा वनवासी विद्यापीठ प्रांगण में 15 नवंबर को

जनजाति गौरव दिवस पर होने वाले “बनवासी समागम” कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए शनिवार को मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र पूरे लाव लश्कर के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के पश्चात मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल ने पहले डायस्क प्लान की जानकारी लेने के पश्चात रूट की जानकारी ली जिस रूट से आम जनमानस आएगा तत्पश्चात हेलीपेड, ग्राउंड , विश्राम कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी के साथ एक एक विषय बिंदुओं पर विस्तृत रूप से विभाग के साथ-साथ प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद जी

से चर्चा किया। सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस इसलिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है की सदैव से वंचित समाज अपने हक को वनाधिकार के तहत पट्टा के रूप में प्राप्त करेगा। बताया कि यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें उत्तर प्रदेश में निवास करने वाली सभी जनजातिययों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा । इस अवसर पर गोरखपुर से वनटगियाँ जनजाति की टीम, चित्रकूट से कोल जनजाति की टीम, बहराइच पीलीभीत लखीमपुर से थारू जनजाति की टीम, बुंदेलखंड की टीम व सोनभद्र से खरवार गोंड़ घसिया, धाँगर, चेरो, बैगा की टीम अपने अपने कला का प्रदर्शन करेगी। जनजातियों के लिए सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक लाभ प्रदान करने के लिए एक बहुआयामी रणनीति पर काम किया जा रहा है। जिससे यह समुदाय विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा की सेवा समर्पण संस्थान संबद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सबका साथ, सबका विकास के साथ-साथ सबका प्रयास का एक विजन पत्र तैयार कर असल मायने में इन समुदायों का सर्वागीण विकास किया जा रहा है। उप पुलिस महानिरीक्षक राकेश प्रकाश ने कहा की हमें ऐसी योजना को अमल में लाना होगा जिससे आदिवासियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो। आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खनन आदि से प्राप्त आय में अनुसूचित जनजातियों को हिस्सेदारी दिया जाना चाहिए। इससे उनका सरकार के प्रति भरोसा बढ़ेगा। इस अवसर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, सेवा कुंज आश्रम प्रभारी कृष्ण गोपाल,सेवा समर्पण संस्थान के सहमंत्री आलोक कुमार चतुर्वेदी, संगठन मंत्री शिवप्रसाद, संरक्षक डॉक्टर लखनराम जंगली,प्रांत खेलकूद प्रमुख राम लखन जी, चिकित्सा प्रभारी डॉ यज्ञ लाल जी सुमन,आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे।

Translate »