गजब- सरकारी अध्यापको ने अपने बदले गांव के व्यक्ति को रख कर रहे नौकरी

हाई स्कूल में अनुपस्थित अध्यापको को किया शिकायत

तरिया क्षेत्र में हफ़्तों महीनों से गायब रहते है अध्यापक

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर शनिवार को कोन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा ने तरिया क्षेत्र के पिंडारी,चकरिया हाई स्कूल व चकरिया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें पिंडारी हाई स्कूल में तैनात दो अध्यापक अनुपस्थित मिले वही पर स्थानीय स्तर पर तैनात अध्यापको ने बताया कि कभी कभार आते है और हम लोग को रखे है। वही चकरिया हाई स्कूल में तैनात 7 अध्यापक में मात्र दो उपस्थित मिले। उन

लोगों ने समुचित अनुपस्थित का कारण नही बताया। इस विद्यालय में शौचालय भी कार्य नही कर रहा है जिससे छात्राओ को काफी असुविधा होती है जबकि इस विद्यालय में 130 छात्र छात्राओं का नामांकन है वही चकरिया परिषदीय विद्यालय में एक प्रभारी अध्यापक महीनों से गायब है वावजूद रजिस्टर में हस्ताक्षर मौजूद है जिस पर ग्राम प्रधान राजेश्वर प्रसाद ने उक्त

रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अनुपस्थिति लगाया। इस सम्बंध में कोन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जिला विद्यालय निरीक्षक व खण्ड शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी और सभी अध्यापको को समय से व नियमित विद्यालय उपस्थित रहने के लिए अधिकारी से कहा। वही ग्रामीणों शम्भू, राजकुमार, रामकुमार, हरगोविन्द आदि ने इस कार्यवाही की प्रसंशा की।

Translate »