अनपरा।यातायात माह नवंबर में पुलिस का पूरा जोर लोगों को जागरूक करने पर है। इसके तहत एसएचओ अनपरा भैया एस पी सिंह आदित्य विडला इंटर मीडिएट कालेज रेनुसागर में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। नवंबर में हर साल यातायात माह मनाया जाता है। इस दौरान पुलिस सख्ती करने के साथ लोगों को जागरूक करती है। एसओ अनपरा भैया एसपी सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि स्कूल जाते समय ठीक समय पर घर से निकलें, ताकि बस पकड़ने के लिए दौड़ना न पड़े। स्कूल से निर्धारित बस स्टाप पर बस में चढ़ें या उतरें। चौराहे पर या अनाधिकृत बस स्टाप से बस पर न चढ़ें न ही उतरें। टेंपो व ई-रिक्शा से स्कूल जाते समय सावधानी पूर्वक बैठें। सड़क पर दौड़ भी नहीं लगाएं, हमेशा सुरक्षित स्थान से ही सड़क को पार करें। यातायात नियमों व संकेतों के बारे में जानकारी दी गई। सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति जागरूक किया गया।भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला कांस्टेबल निधि ने छत्राओं को मुख्यमंत्री के महिला सुरक्षा सम्बन्धी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर आदित्य विडला इंटर मीडिएट कालेज रेनुसागर के प्रधानाचार्य आर सी पांडेय,सदानन्द पांडेय, कांस्टेबल नितेश सिंह,महिला कांस्टेबल निधि सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राये मौजूद रही।