(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट नगर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर तले सिख समुदाय की तरफ से हर्षोल्लास के साथ पंच प्यारों के साथ गुरु ग्रंथ साहब जी का नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान थे। इसके आगे महिलाएं श्रद्धा

पूर्वक रास्ते की सफाई करते हुए चल रही थी। इसमें सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने भाग लिया। नगर कीर्तन में खन्ना पंजाब फौजी बैंड पार्टी लोगों का मुख्य आकर्षण रहा तो दूसरी तरफ निहंग सिंह दल के सदस्य युवा

और बच्चे रास्ते भर में ढोल एवं डीजे की थाप पर तलवारबाजी के हैरतअंगेज करतब दिखा कर लोगों को हैरान कर रहे। मंगलवार को दोपहर बाद नगर के बीच स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से नगर

कीर्तन निकाला गया। इसकी अगुवानी कमेटी के प्रधान जगजीत सिंह एवं बलजिंदर कर रहे थे। सिंह सभा से निकाला गया यह नगर कीर्तन विभिन्न रेणुकूट मार्केट के मुख्य मार्ग एवं चौक चौराहों से होता हुआ देर शाम करीब पांच बजे गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंच कर संपन्न हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal