(आदित्य सोनी)
पिपरी (सोनभद्र)। दिनांक 31 अक्टूबर दिन सोमवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाये जाने के अवसर पर रन फॉर यूनिटी 05 किमी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सीआईएसफ लाइन/कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रुट

आरक्षियों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह द्वारा पुलिस लाइन प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस लाइन/कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal