दो दिवसीय माध्यमिक खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

सर्वेश श्रीवास्तव/रोहित त्रिपाठी

ईमलीपुर-सोनभद्र। घोरावल ब्लाक की खंड स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज शाहगंज के प्रांगण पर शुरू हुई जिसमें घोरावल ब्लाक के दर्जनों विद्यालयों के बालक व बालिकाएं प्रतिभाग किए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य चेत नारायण सिंह के द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए किया गया तत्पश्चात विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा आए हुए अतिथियों के स्वागत व सम्मान के लिए स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रतियोगिता का प्रारंभ 200 मीटर की दौड़ के साथ किया गया जिसमें जंग बहादुर इंटर कॉलेज के हिमांशु यादव प्रथम तथा मां संबोधी इंटर कॉलेज जोगिनी के अरविंद कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किए वहीं 400 मीटर की दौड़ में मोती सिंह इंटर कॉलेज के राज यादव प्रथम एवं मां संबोधी इंटर कॉलेज जोगिनी के अरविंद कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किए वहीं बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में जंग बहादुर इंटर कॉलेज के अंतिमा प्रथम स्थान व विमला देवी इंटर कॉलेज गेदरी के प्रिंका द्वितीय स्थान प्राप्त की। 400 मीटर की दौड़ में मोती सिंह इंटर कॉलेज कर्मा की लाजो प्रथम वह विमला देवी इंटर कॉलेज गेदरी की प्रिंका द्वितीय स्थान पर रही लंबी कूद में राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल के आशीष कुमार प्रथम व स्वतंत्रता सेनानी रामकली के मुकेश कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किए वहीं बालिका वर्ग में मां संबोधी देवी इंटर कॉलेज की श्वेता मौर्या प्रथम व रंजना द्वितीय स्थान प्राप्त की चक्र प्रक्षेप में राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल के बृजेश प्रथम व रोहित यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किए व बालिका वर्ग में विमला देवी इंटर कॉलेज गैलरी की नीलू प्रथम एवं जनसेवा इंटर कॉलेज फुलवारी की सुधा त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रही। इसी के साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला, गोला प्रक्षेप प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय प्रांगण में मेडल से पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रवक्ता सत्य प्रकाश चौबे, सहायक अध्यापक नागेंद्र प्रसाद ,अमित कुमार सिंह ,नवीन कुमार बिंद, प्रवक्ता संजय कुमार सिंह, राकेश जायसवाल , डॉक्टर संतोष कुमार त्रिपाठी ,अनिल कुमार मिश्र, राहुल कुमार, बच्चा लाल गुप्ता, प्रवक्ता सुनील पाठक अध्यापिका सुमन सिंह, विनीता वर्मा वरिष्ठ लिपिक बृजेश कुमार उपाध्याय समेत दर्जनों अन्य विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेश कुमार उपाध्याय के द्वारा किया गया।

Translate »