पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।सीएमओ ने किया सीएचसी आराजीलाइन, चौकाघाट व अतिरिक्त पीएचसी मिर्जामुराद का औचक निरीक्षण।
अनुपस्थितकर्मियो का वेतन रोकने क़ा निर्देश वाराणसी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने सीएचसी आराजी लाइन, चौकाघाट व अतिरिक्त पीएचसी मिर्जामुराद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूर्वाह्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अराजीलाइन पहुंचे। निरीक्षण के समय सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के समय उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करने पर डा० अभिषेक कुमार सिंह चिकित्साधिकारी, डा०अनामिका एल०एम०ओ०. डा०रिति सिंह एल०एम०ओ०, चन्दन प्रसाद एल०टी० बाबूलाल एक्सरे टेक्नीशियन, हरिशंकर ई०ओ० तथा डी०पी० सिंह चीफ फार्मासिस्ट तथा राजेन्द्र प्रसाद फार्मासिस्ट 10 अक्टूबर से अनुपस्थित पाये गये।आर०बी०एस० के० के डा. बलवंत सिंह, डा. नागेन्द्र प्रताप सिंह, डा. मन्नू पटेल, डा. शालिनी मलिक, स्टाफ नर्स रामू सिंह आर्इ असिस्टेंट देवेन्द्र तिवारी फर्मासिस्ट तथा राजू सेठ एलटी, विशाल कुमार सिंह ओटी टेक्नीशियन अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मियों के उक्त दिवस का वेतन अदेय करने के साथ उन्होंने उनसे जवाब तलब किया है। निरीक्षण के दौरान प्सव वार्ड की साफ-सफार्इ व्यवस्था असंतोषजनक मिली। निरीक्षण के दौरान संविदाकर्मी नीलम कुमारी, एएनएम प्रीति कुमारी, स्टाफ नर्स पूनम, वंदना के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट असंतोषजनक मिली। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने केन्द्र के अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय के वार्ड के सभी स्टूल और बेसिन, बेडसीट को साफ सुथरा रखा जाय तथा स्टूल को पेंट कराया जाय। पीने के पानी का वाटर कुलर जो लगा हैं वहाँ पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का कोई भी अवकाश जब तक सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत नहीं कराया जायेगा तब तक अवकाश अनुमन्य नहीं माना जायेगा। चिकित्सालय पर लैब टीम का गठन करके 24 घंटे जाँच की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। एच०आर०पी० की सूची डाक्टर स्टाफनर्स को साझा किया जाय। चिकित्सालय पर हॉस्पिटल इन्फैक्शन की एक कमेटी गठित की जाय जिसमें चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, एल०टी० एवं स्टाफनर्स को रखा जाय। हास्पिटल मैनेजमेन्ट एवं लैब मैनेजमेन्ट हेतु अलग अलग एक चिकित्साधिकारी को नोडल नामित किया जाय और उनके देख रेख में कार्य सम्पादित कराया जाय। चिकित्सालय के सभी बासवेसिन एवं टोटी की सफाई का एक लागबुक बनाया जाय कि किस दिनांक को सफाई की गयी हैं का अंकन भी किया जाय। साथ ही मरीजों एवं उनके परिजनो हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सीएमओ ने अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जामुराद का भी औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय सभी चिकित्साधिकारी / कर्मचारी उपस्थिति पाये गये। चिकित्सालय एवं परिसर की साफ-सफाई असंतोषजनक पाया गया। मरीजों एवं उनके परिजनो के पीने के लिये शुद्ध पानी की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आया की एएनएम सेंटर समय से नहीं खुलता हैं, जिसके लिये ए०एन०एम० को कड़ी चेतावनी दी गयी।