जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से युवाओं को किया जाएगा जागरूक: मनोज दीक्षित
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओ द्वारा रविवार को जनपद के करमा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत महुअरिया ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव करकोली स्थित पंचायत भवन पर करमा थाना प्रभारी राजेश सिंह की उपस्थिति मे गोष्ठी का आयोजन कर युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान श्री सिंह ने बताया की हमारे मुखिया पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह द्वारा लगातार नशे के सौदागरो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। ऐसे मे हम लोगो की भी ये जिम्मेदारी बनती हैं की आने

वाली युवा पीढ़ी को नशे के चपेट मे आने से पूर्व ही ऐसे गिरोह का आपरेशन कर दिया जाय जिससे आने वाली पीढ़ी के हाथ मे नशे की सामग्री न होकर शिक्षा से जुड़ी सामग्री उपलब्ध हो। आगे कहा पिछले वर्ष का आकड़ा देखा जाय तो नशे के लत से दस हजार पाँच सौ इकसठ मामले सुसाइड नोट के दर्ज है। ऐसे मे व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक करना होगा। वही युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने बताया की नशा न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, अपितु नशे से आर्थिक नुकसान के साथ साथ सामाजिक नुकसान भी होता हैं। जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम बनाकर ऐसे अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है और ताबड़तोड़ कार्यवाही भी की जा रही है। वर्तमान में चौदह वर्ष से ही बच्चे नशे के चपेट मे आ जा रहे है। जिससे परिवार को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। आदिवासी व पिछड़ा जनपद होने के नाते समय समय पर जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक किया जाना बेहद जरूरी हैं। वही युवक मंगल दल के करमा ब्लाक अध्यक्ष शक्ति सिंह व ब्लाक सचिव जीतेन्द्र मौर्या ने बताया की जनपद के दसो ब्लाक मे नशमुक्ति अभियान की शपथ, रैली, व नुक्क्ड़ नाटक निकालकर लोगो को नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर गौतम सिंह, विकास सिंह, अरविन्द कुमार, अतुल कुमार, अनिल सिंह, चंद्रबली,रवि, आशीष, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal