विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। वन रेंज के अंतर्गत अति दुरुह जंगल पहाड़ियों से घिरा कनहर नदी के किनारे बसा करहिया, औराडडी, बोधाडिह से प्रतिदिन रात हो या दिन दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध बालू का खनन व परिवहन कर खननकर्ता ऊचे दाम पर बेचकर मालामाल हो रहे थे जिसकी खबर पर वन विभाग के नवांगत क्षेत्रिय वनाधिकारी इमरान ख़ान ने बताया कि रेंज के अति दुरुह तथा पहाड़ी इलाका औराडंडी में पिछले कुछ दिनों से कनहर नदी से अवैध बालू खनन कि शिकायत मिल रही थी। जिसे प्रभागीय वनाधिकारी

रेणुकूट मनमोहन मिश्रा के निर्देश पर विंढमगंज रेंज के टीम ने आज सुबह से ही औराडंडी के कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर रहा दो ट्रैक्टर को मौके पर पकड़कर विंढमगंज रेंज कार्यालय पर वन कर्मियों के साथ ला ही रहे थे कि एक ट्रैक्टर का स्वामी उदयगोंड दर्जनों महिला पुरुषों के साथ अपनी ट्रैक्टर को ले जाने से रोकने के लिए घेराबंदी कर दिया तथा घेराबंदी के दौरान अपशब्दों का भी प्रयोग करने लगा, हालात यह हो गया कि मारपीट की नौबत आ गई। जिसके कारण उदयगोंड अपना ट्रैक्टर वन कर्मियों से छुड़ाकर ले जाने में सफल रहा वहीं दूसरा वाहन स्वामी संतलाल का ट्रेक्टर रेंज कार्यालय लाकर वन विभाग ने अग्रिम कार्यवाही के तहत वन विभाग की 69 अधिनियम 1927 की धारा 5/ 26 में कार्रवाई की गई। उधर वन विभाग की इस कार्यवाही से खन्नकर्ताओ में हड़कंप मचा हुआ है। रेंजर खान ने बताया कि किसी भी कीमत पर रेंज के अंतर्गत बालू बोल्डर का अवैध खनन नही होने दिया जाएगा। इस मौके पर वन दरोगा दिलीप सिंह, अवधेश सिंह,देवचंद यादव,रधुनाथ यादव आदि वनकर्मी मौजूद रहे।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					