गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अल सुबह मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय केमिकल व अन्य समान लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट खाई में गिरने से जहां ट्रक के पचखच्चे उड़ गए वहीं चालक खलासी समेत दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे राजेश सिंह गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी ने दोनों शवों को बड़ी मशक्कत के साथ निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।


प्राप्त समाचार के अनुसार केमिकल एवं चीनी मिट्टी के बर्तन व अन्य समान ट्रक खुर्जा, बुलन्दशहर से लोड कर रांची जा रही थी कि अल सुबह भोर में मारकुंडी पुरानी घाटी उतरते समय

तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट खाई में गिरने से ट्रक जहां पचखच्चे उड़ गए वहीं सामानों के साथ चालक और खलासी दोनों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। चालक महबूब अली 55 वर्ष पुत्र मुहम्मद हसन और खलासी सरीफ 52 वर्ष पुत्र मुहम्मद उमर, निवासी दोनों शिकारपुर बुलंदशहर बताए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal