भारतीय किसान संघ कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । कोरोना काल मे जब सभी अर्थ व्यवस्था ठप हो गई थी तब संकठ की घड़ी में किसान खड़ा हुआ । दुर्भाग्य से आज की युवा पीढ़ी कृषिकर्म से विरत हो
रही है । अब जरूरत है कम्पोस्ट , हरीखाद , जैविक उर्वरक , गोमूत्र से बने कीटनाशक का प्रयोग कर शुद्ध व पौष्टिक अन्न का उत्पादन कर कृषि लागत को न केवल कम किया जाय बल्कि किसान आत्मनिर्भर भी बनें । यह बातें शनिवार को भारतीय किसान संघ के जिला कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के
समापन समारोह में रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अंतर्गत तिनताली स्थित सौभाग्य रेखा ( विवाह मंडप ) सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रांत के सह संघचालक अंगराज ने कही । उन्होंने कहा कि किसानपहले सोना चांदी आभूषण बर्तन
खरीदते थे । अब किसान बाइक ट्रैक्टर आदि खरीदते है । गांव से बड़ी धनराशि पेट्रोल डीजल रासायनिक उर्वरक व कीटनाशकों के नाम पर बाहर चली जा रही है । अब हमें रासायनिक उर्वरक के बिना पौष्टिक अन्न उत्पादित करना है । इससे स्वस्थ ठीक रहेगा और दवा इलाज पर होने वाला खर्च बचेगा । समारोह में गोरक्ष व काशी प्रान्त के संगठन मंत्री कुँवर बहादुर सिंह , संघ के विभाग प्रचारक प्रवेश जी , सह जिला संघ चालक भोलानाथ मिश्र , ब्लॉक प्रमुख करमा प्रतिनिधि
रामाधार , भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह , प्रांत के उपाध्यक्ष रामजी सिंह मौर्य ,प्रांत के मंत्री सदानंद मौर्य , संघ के सेवप्रमुख नीरज सिंह , प्रगतिशील किसान शिव प्रकाश सिंह , संघ के बौद्धिक प्रमुख सतेंद्र पाठक , जमसोकर गाँव के दिनेश प्रताप सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।