जगदीश तिवारी
डाला (सोनभद्र)कोटा व पनारी ग्राम पंचायत के मध्य में स्थित निंगा गांव में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ ओबरा तहसीलदार सुशील कुमार व एसीसी सीमेंट वर्क सलईबनवा के प्रोजेक्ट हेड प्रवीण कुमार ने फीता काट कर किया।
एसीसी सीमेंट ट्रस्ट सलाई बनवा के कर्मचारी मनोज चौबे ने
बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियों की संख्या 60 है उन्हें दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन का प्रमुख उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना। ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सके।इस अवसर पर ग्राम पंचायत पनारी के प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव कोटा के ग्राम प्रधान प्रहलाद शेरों क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत एसीसी के एचआर हेड अभिषेक भट्टाचार्य सिक्योरिटी हेड नीरज सिविल इंजीनियर शिवम पाठक आदि मौजूद रहे।