अध्यापिका बच्चों को गाली गलौज के साथ चालक की पिटाई कर पैसा लेकर हुए फरार
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित पटवध रेड़ीया मोड़ पर शनिवार दिन 10 बजे के लगभग अवई एकल विद्यालय के दर्जन भर बच्चे चिन्ता देवी अध्यापिका के साथ एक ऑटो से मीतापुर एकल विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे। रेड़ीया मोड़ पर चालक सतीश चन्द्र ने ऑटो रोक कर कुछ बच्चों के आने का इंतजार कर रहा था कि कुछ बदमाशों ने चालक से जबरिया

पैसा मांगने लगा जिसका चालक समेत अध्यापिका बच्चों ने जमकर विरोध किया।जिसके परिणामस्वरूप बदमाशों ने गाली-गलौज देने के साथ चालक को मारने पीटने के साथ चालक से नगद बैटरी का पैसा छिनकर फरार हो गया। जिसकी सूचना तत्त्काल डायल 112 पुलिस को सूचित करने के बाद अध्यापिका चिंता देवी के द्वारा लिखित नामजद तहरीर चोपन पुलिस को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal