शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी जरुरी-के पी. यादव


          
एबीपीएस का संस्थापना दिवस समारोह धूमधाम से सम्पन्न
अनपरा (सोनभद्र)। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुसागर का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह रेनूसागर पावर डिवीजन के प्रेक्षागृह में धूमधाम से सम्पन्न हुआ । समारोह के दूसरे दिन के रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप विद्यालय अध्यक्ष व रेनूसागर पावर डिवीजन रेनूसागर के अध्यक्ष ऊर्जा, के पी. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामना देते हुए नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह भी कहा कि हमें शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ साथ अन्यान्य गतिविधियों पर भी बल देना चाहिए जिससे छात्रों का संपूर्ण विकास हो सके।
कार्यक्रम की शुरूआत आदित्य वन्दना से हुई इसके बाद कृष्ण भक्ति पर आधारित शास्त्रीय नृत्य ने सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। तत्पश्चात् हैन्सल एण्ड ग्रेटल अँग्रेजी नाटक का सजीव मंचन प्रस्तुत किया गया। अंत में प्रकृति सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ‘एक बेहतर कल की ओर’ नृत्य-नाटिका ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या विद्या चैटर्जी ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की विकास-गाथा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षा-2022 में उत्कृष्ट अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इन्दु यादव, गुलशन तिवारी, सुदीप्ता नायक, परेश ढोले, आर सी पांडेय आदि गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को सफल बनाने में ए के द्विवेदी,  एम के मिश्रा, ए के सिंह, आरती प्रसाद, एके गुप्ता, समीर श्रीवास्तव, ए के मिश्रा, राहुल दत्ता, एस बैनर्जी, रचना श्रीवास्तव, कल्याणी देवराजन, वीके तिवारी, मैरी वोहरा, पी. के. पाण्डेय, पी. आर सिन्हा, इन्दु तिवारी, एल के अग्रवाल विद्येन्दु घोष, पीयूष जोशी, मनीष शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, शैली हर्ष, शिप्रा टंडन, ए के राय, के घोष, इन्दु सिंह, शाहीना, मनोरमा पांडेय, अंशुल सिघल, दीप शिखा, के के चैधरी, विल्सन जोसफ, अजय रवानी, आदि सभी शिक्षकों का भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन नंदिता राय बाउल ने किया।

Translate »