सोनभद्र।मोदी @20 के तहत आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन विवेकानन्द प्रेक्षागृह राबर्ट्सगंज में सम्पन्न हुआ ।जिसमें बतौर मुख्यअतिथि के रुप में सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद मौजूद रही सम्मेलन का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद राजा शारदा महेश इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय नगर के मुख्यचिकित्सक डॉ0 एके सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ0 एके सिंह व संचालन पूर्व नगर पालिका चेयरमैन कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज पूरा विश्व मोदी जी की ओर आशा भरी नजरो से देख रहा है आज का विषय मोदी @20 बहुत अच्छा है माननीय प्रधानमंत्री जी के बारे लिखना व बोलना अपने आप मे गर्व का विषय है मोदी जी के 20वर्षाे मे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के कार्यकाल मे बहुत लोगो ने उनके बारे मे लिखा और बोला उनमे से एक भारत रत्न लता मंगेशकर जी ने लिखा है की प्रधानमंत्री मोदी जी कोई साधारण नेता नही है और न ही उन्हे सत्ता से लगाव है वास्तव मे उनका लक्ष्य भारत के लोगो के लिए कुछ बडा करना है लता दीदी लिखती है कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होने ने शासन की बारिकियो को समझा और गुजरात को विकास के नक्शे पर ला खडा किया जाहिर है 2014 मे भारत के लोगो ने एक ऐसा जनादेश दिया जो दशको मे नही देखा गया था और 2019 मे एक बार फिर व्यापक समर्थन ने उनके काम पर मुहर लगा दी यह कहने कि जरुरत नही है कि दुनिया उनके शासन शैली की बात कर रही है। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जी ने मोदी जी के 20 साल के राजनैतिक सफर के बारे मे बताते हुए कहा कि देश अब सुरक्षित हाथों मे है गरीबी को देश से मिटाने के लिए बिना किसी भेदभाव एवं भ्रष्टाचार से दुर हटकर जनधन योजना, उज्वला योजना, शौचालय, आवास आदि कि सौगात देकर गरीबो का जीवन स्तर सुधारने का काम किया। किसानो के लिए किसान बीमा योजना में 98 फीसदी धनराशि सरकार देने का कार्य कर रही है किसान पेंशन योजना से छोटे और मध्य किसानों को राहत देने का काम किया आगे कहा कि यह पुस्तक बताती है की नरेन्द्र मोदी ने अपनी प्रशासनिक क्षमता से किस प्रकार देश के आम नागरिको की आकांक्षाओं आवश्यकताओं और जरुरतो को पूरा करने का प्रयास किया साथ ही आने वाले कठिनाइयो को सहजता के साथ दूर भी किया है यह पुस्तक के एक एक पाठ मे उल्लेखित है जिसको पढने के बाद निश्चित रुप से पाठक मोदी जी के कार्यकाल मे इस देश को विश्व पटल पर मजबूती के साथ पहले पायदान पर स्थापित करने मे कितनी बडी भूमिका निभाई है मौजूदा समय मे नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसे राजनैतिक शख्सियत है जिन्होने राजनैतिक पटल के साथ सामाजिक परिवर्तन आर्थिक उन्नयन और विदेश नीति मे भी भारत की मजबूती का लोहा मनवाया है उसे समाज के सामने लाने का यह पुस्तक मोदी @20 एक सफल प्रयास है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजा शारदा महेश के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय जी ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक के कुल 20वर्षाे के नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की 20 झलक और ऐतिहासिक निर्णय को प्रस्तुत करने वाली मोदी @20 पुस्तक की विशेषताओं को भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के प्रबुद्धजनो के बीच पहुंचाने मे जुटी है। देश में मोदी जी के कारण जो विकास हो रहा है वह सराहनीय है।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ0 ए0के0 सिंह जी ने आये हुए सभी प्रबुद्धजनों सहित मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।
सम्मेलन मे मुख्यरुप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रख्यात साहित्यकार पं0 अजय शेखर, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अरुण प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद चतुर्वेदी, रामलखन सिंह, गोविन्द यादव, संत कीनाराम प्राचार्य डॉ0 गोपाल सिंह, अपना दल एस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, विकासशील कृषक शीतला सिंह, सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, लालजी तिवारी, सरदार निरंजन सिंह, पूर्व खण्ड विकास अधिकारी हरिशंकर पाण्डेय, सेवानिवृत्त सैनिक बृजकिशोर मिश्रा, हिमांशू सिंह, प्रसन्न पटेल, नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी मोहन लाल केशरी, मिठाई लाल सोनी, रामनवल आचार्य, रामलाल कुशवाहा, अमरनाथ पटेल, रामसुन्दर निषाद, जीत सिंह खरवार, उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, अशोक मौर्य, अनिल सिंह गौतम, शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पुष्पा सिंह, महामंत्री गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी सहित सैकडों प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।