नन्हे बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक की मनमोहक प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी
सिंगरौली निःशुल्क कौशल कोचिंग सेवा आजादपुर (घिनहागांव) में 75 वीं स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में भव्य रुप से मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मंडल सिंगरौली अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला मुख्यालय ट्रामा सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 गंगा वैश्य रहे। निःशुल्क कौशल कोचिंग सेवा के संस्थापक डायरेक्टर मनोज कुमार ने स्वागत भाषण के माध्यम से उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम समारोह के मुख्य अतिथि नम्रता सिंह ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। इससे पूर्व राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर नन्हे बच्चों द्वारा निकाला जा रहा प्रातः प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने वंदे मातरम, भारत माता की जय के उद्घोषण के साथ रिमझिम बरसात के दौरान भी बड़े उत्साह एवं जोश से प्रभात फेरी निकाल कर अमृत महोत्सव का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपनी बलिदान देने वीर शहीदों को याद कर नमन किया एवं 75वीं स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वही निशुल्क कौशल कोचिंग सेवा द्वारा गरीब दुर्गम क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की ज्योति के माध्यम से उनके जीवन को प्रकाशमयी करने का उत्कृष्ट प्रयास का जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल सिंगरौली के महामंत्री श्रीमती जुनु पात्रो, पत्रकार अतुल दुबे, क्षेत्र के सरपंच, पूर्व सरपंच, शा. प्रा. स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित क्षेत्र के ग्रामीणों की भारी संख्या में उल्लेखनीय उपस्थिति रही।