वनिता मंडल की अध्यक्षा श्रीमती भारती कुमारी के निर्देशानुसार वनिता मंडल ने तीज के त्यौहार को सावन उत्सव के रूप में मनाया

‘संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

बनिता मंडल की अनुप्रिया बनी तीज क्वीन’

सोनभद्र।वनिता मंडल की अध्यक्षा श्रीमती भारती कुमारी के निर्देशानुसार  वनिता मंडल ने तीज के त्यौहार को सावन उत्सव के रूप में मनाया गया।अपने कौशल से शानदार प्रदर्शन करती हुई अनुप्रिया बनी तीज क्वीन’ ।वनिता मंडल की अध्यक्षा श्रीमती भारती कुमारी के निर्देशानुसार 6th अगस्त को वनिता मंडल में तीज के त्यौहार को सावन उत्सव के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम में सभी वनिताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उपाध्यक्षा श्रीमती कल्पना मिश्रा , श्रीमती नीलिमा गुप्ता, श्रीमती सुनीता अग्रवाल , ने तीज क्वीन बनी अनुप्रिया को ताज , उपहार , फूलों का गुलदस्ता और स्लैश भेंट किया ।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सचिव विधि भटनागर द्वारा किया गया । सांस्कृतिक सचिव रीना चतुर्वेदी ,संयुक्त सचिव मधुलिका राय , पाक सचिव कविता पांडे ,और पूरी टीम श्रीमती शिप्रा श्रीवास्तव ,श्रीमती रूपम मिश्रा ,रीता कुरील ,पल्लवी गुप्ता ,सभी ने मिलकर कार्यक्रम के लिए बहुत सुंदर सजावट ,सरप्राइज गेम की संरचना की । गीत संगीत से भरे सुंदर कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया ,इस तरह से श्रावण उत्सव वनिता मंडल द्वारा बहुत ही सुंदर रूप से मनाया गया।

Translate »