ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। कोन सोनभद्र बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों को बंद कराने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी देवमणी पांडेय की टीम ने आज पुनः बिना मान्यता विद्यालयों पर कार्रवाई करते हुए चार विद्यालयों को बंद करा दिया ।


उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पिपरखाड. रामदुलारी प्रा. व उच्च प्राथमिक विद्यालय , आदर्श पब्लिक स्कूल नरोयादामर (अनुज कुमार यादव), रामअश्रय हड़वारीया,को बंद कराया गया।वही ब्राइट फूचर एकेडमी बगिया कोन नोटीस दि गई वही

ग्यानोदय पब्लिक स्कूल लौकवाखाड़ी का संचालन कचनरवा में किए जाने पर नोटिस दी गई है की जहां की मान्यता मिली है वही पर संचालन करें और उन्होंने बताया कि विद्यालय बंद करने के लिए सभी को सख्त निर्देश दिए है । इसके बावजूद

विद्यालय का संचालन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी । बंद कराए गए सभी विद्यालय के प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि सभी छात्रों का नामांकन नजदीकी परिषदीय विद्यालय में कराएं अन्यथा की दशा में कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal