सोनांचल में अकाल की आशंका से किसान चिंतित!

जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित करने की किसानों ने उठाई माँग

बीजपुर (सोनभद्र) । जनपद के सुदूर दक्षिणांचल जरहा, चेतवा, नेमना, इंजानी, महुली, रजमिलान, पिंडारी, लीलाडेवा, सिंदूर, खम्हरिया, झीलों सहित सैकड़ों गाँवों में जुलाई माह तक बारिश न होने से हाहाकार मच गया है। भीषण अकाल पड़ने के कारण खेतों में बोई गयी फसल सूख गई । धान, अरहर, तिल, बाजरा, मक्का, मुगफली, मूंग सहित दलहन तेलहन ज्वार बाजरा और मक्का की फसल खेतों में सुख जाने के कारण अन्नदाता अपने परिवार और पशुओं के पालन पोषण को लेकर चिंतित हो उठे हैं। किसान राजेन्द्र सिंह बघेल, त्रिभुअन नारायण सिंह, राजकुमार सिंह, श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह, अभिषेख सिंह , रामजी, हिम्मत राम, पन्नालाल सहित सैकड़ों अन्नदाताओं के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। लोगों ने कहा कि इतना भयंकर अकाल हम लोग अपने जीवनकाल मे नहीं देखे । खेतों में फसल को कौन कहे दूर दूर तक हरियाली और घास नहीं है सूखे की मार से लोगों को परिवार सहित पशुओं के पालन पोषण की चिंता सता रही है। बताते हैं कि बरसात न होने से आगामी दिनों में पेयजल की किल्लत बढ़ेगी और महामारी फैलने की संभावना बलवती होगी । क्षेत्र के सौकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी से तत्काल सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित करने साथ ही हर प्रकार के कर्ज वसूली पर रोक और पशुओं इंसानों को राहत और सहायता पहुँचाने की माँग की है।

Translate »