सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती जनपद सोनभद्र के सभी बूथों पर मनाई गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौैबे ने भाजपा जिला कार्यालय पर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात जिला कार्यालय पर 5 पौधा लगाया गया। सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई गई और पौधे लगाकर वृक्षारोपण भी किया तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष

अजीत चौबे ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने जीवन बलिदान करने वाले डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जयंती पर हम सभी कार्यकर्ता आज उन्हें शत् शत् नमन करते है। नमन करते हुये अध्यक्ष ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्श मूल्य व सिद्धांत हम सभी के लिए मार्गदर्शक व प्रेरणादायी है मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धांत वादी व्यक्तित्व के धनी स्व0 मुखर्जी मानव मात्र की सेवा को ही ईश्वर कि सेवा मानते थे उन्होने आजीवन राष्ट्रहितों कि रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा अपने अलौकिक विचारों से देशवासिंयों को एकजुट रहने कि सीख दी। कार्यक्रम में मुख्यरुप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्य, ओमप्रकाश दूबे, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, बलराम सोनी, रविन्द्र केशरी, रविप्रकाश चौबे, प्रदीप अग्रवाल, दिलिप चौबे, कैलास तिवारी, आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal