सत्यदेव पांडेय
चोपन (सोनभद्र)। नगर पंचायत की ओर से नगर के बच्चों को खेलने और घूमने की बेहतर व्यवस्था देने के नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड नंबर तीन में चिल्ड्रेन पार्क की सौगात दी। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्ड तीन में होने वाले चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया। यह नगर के बच्चों के लिए बेहतर स्थान होगा, जहां वह सुबह शाम खेल सकेंगे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने कहा कि चिल्ड्रेन पार्क में पाथवे, गार्डेन, चिल्ड्रेन प्ले एरिया,

शौचालय आदि का निर्माण किया जाएगा। वहीं गर्मी की छुटि्टयों के अलावा अवकाश के दिन भी बच्चे इसका आनंद उठा सकते हैं। आगे कहा कि संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए गए है कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें। मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सभासद रूपा देवी, अनीश अहमद, अभय कुमार, संजय मेहता, लिपिक अंकित पांडेय, मोमबहादुर, राधारमण पांडेय,बंटी सिंह,रंजीत पासवान,विनय सिंह, पंकज चौधरी, प्रकाश, रामबाबू, अमर यादव, सूरज कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal