कोरोनाकाल मे भगवान स्वरूप दिखे डॉक्टर-सेन्थिलनाथ

31वे डॉक्टर्स डे पर हिंडालको महान प्रबंधन ने डॉक्टरों को किया सम्मानित


बरगवा।समस्त भारत मे 1 जुलाई को पूरे डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है।भारत में इस साल के नेशनल डॉक्टर्स डे की थीम है “फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइन” यह थीम उन डॉक्टरों के योगदान पर प्रकाश डालती है जो पूरे परिवार या एक समुदाय की देखभाल करते हैं.इसी कड़ी में हिंडालको महान हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों का सम्मान हिंडालको महान के शीर्ष प्रबन्धको द्वारा किया गया ,डॉक्टरों के सम्मान कार्यक्रम में कंपनी के परियोजना प्रमुख सेंथिल नाथ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ,स्मेल्टर हेड एस.शशि कुमार,ऑपरेशन हेड आर.पी.सिंह सहित कई विभाग प्रमुखों ने डॉक्टरों को उपहार व केक खिला कर सम्मानित किया,कार्यक्रम में अपना विचार रखते हुये कंपनी प्रमुख सेंथिल नाथ ने कहा कि डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है।

कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर्स ने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाली थी, उसे कोई नहीं भूल सकता. कोरोनाकाल में कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं थीं, जिन्होंने ने ये साबित कर दिया था कैसे डॉक्टर्स ने दिन-रात लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।वही मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी ने डॉक्टरों को संबोधन करते हुये कहा कि भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते इसलिए इस दुनिया
में अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया ,जिस तरह से आपने और आपके मेडिकल स्टाफ ने कोरोनाकाल मे अहम भूमिका निभाई उसे हम सब कैसे भूल सकते हैं,दूसरों के लिए जिया गया जीवन ही सार्थक जीवन है।डॉक्टरों के अहम योगदान को याद करते हुये स्मेल्टर हेड एस.शशि कुमार ऑपरेशन हेड आर.पी.सिंह,कार्मिक प्रबंधक जमाल अहमद,व जनसंपर्क प्रबंधक संजय सिंह ने सराहना की ,वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉक्टर नीलकंठ शुक्ला ने इस दिवस के बारे में बताया कि यह दिन उन डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए होता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। यह दिन डॉक्टर और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है। दरअसल डॉ. रॉय का जन्म 1 जुलाई, 1882 को हुआ था। इसी तारीख को 1962 में 80 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।हिंडालको महान के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशेष शरण ने बताया कि डॉक्टर बिधान चंद्र राय ने भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय चिकित्सा संघ की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हीं के समर्पण और देशभर के डॉक्टर्स को सम्मानित करने के लिए 1 जुलाई 1991 को भारत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पहली बार डॉक्टर्स डे मनाया था। तब से हर साल 1जुलाई को ये दिन मनाया जाता है। कार्यक्रम में मेडिकल स्टाफ सहित हिंडालको महान में कार्यरत सभी डाक्टर्स शामिल रहे ।

Translate »