सर्किट हाउस से डीएम ने हरी झंडी दिखा चिकित्सकीय सेवा से लैस वाहनों को रवाना किया
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। डाॅक्टर्स डे के अवसर पर सर्किट हाउस से शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व सेवा समर्पण संस्थान के आनन्द ने अमृत महोत्सव अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में वनवासी,
आदिवासी व जनजाति समाज को आरोग्य बनाने हेत डाॅक्टरों की वाहन टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
सेवा समर्पण संस्थान सम्बद्ध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जनपद के आदिवासी व जनजाति समाज को आरोग्य बनाने के लिए 31वां अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने डाॅक्टर टीम को रवाना करते हुए कहा कि गाॅव स्तर पर अभी भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, जो सही जानकारी न होने के अभाव में अस्वस्थ्यता की स्थिति से जूझ रहे है, जिसे डाॅक्टरगण सही मायने में जानकारी देते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने के उपाय को बताकर परोपकारी कहलाने के हकदार बनें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को खान-पान, रहन-सहन जैसी छोटी-छोटी जानकारी न होने से बड़ी बीमारी हो जाती है, जिसे आयोजित होने वाले कैम्प के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जाये, ताकि उनके साथ ही उनके आने वाले पीढ़ियों को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से राहत मिल सके। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव अन्तर्गत जनपद के 75 हजार समाज के लोगों को आरोग्य बनाने के लिए 750 चिकित्सक, 120 कैम्प, 4 जोन के माध्यम से योजना बनाकर स्वास्थ्य मेला का आयोजन सभी न्याय पंचायतों के क्षेत्रों में किया जा रहा है।
गौरतलब हो की जोन 1 तपोवन सुकृत प्रभारी अशोक सिंह, जोन-2 हेड क्वार्टर दुधनाथ कुशवाहा, जोन-3 भाउराव देवरस छात्रावास खन्ना कैम्प, डाला प्रभारी शिव प्रसाद, जोन-4 सेवा कुुन्ज आश्रम प्रभारी सीताराम योजनानुसार कार्य कर रहे हैं। सम्पूर्ण कार्यक्रम में हरिश्चन्द्र, कमलेश कुमार चौबे, डाॅ लालजी सुमन, कोर कमेटी के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ विशाल सिंह, डीसी एनआरएलएम एके जौहरी सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।