सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ के दूसरे दिन वृहस्पतिवार को यज्ञाचार्य गोपाल धर द्विवेदी व आचार्य जजमान भिखारी बाबा जंगली दास द्वारा शनि महाराज का पूजन करते हुए अग्नि मंथन किया गया। अग्नि प्रकट होते ही हवन शुरू हुआ और लगभग 3 घंटे तक आहुतियां दी गई। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट के संस्थापक
भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि आचार्य गोपाल धर द्विवेदी विंध्याचल, आचार्य हरिओम वाराणसी सहित राधेश्याम त्रिपाठी , रेवती तिवारी अभिषेक शुक्ला द्वारा आहुतियां कराई गई। मेन जजमान के रूप में हीरा सिंह, उनकी माता कालो देवी, रेवती तिवारी, उनकी धर्मपत्नी, रबड़ केसरी, पप्पू अग्रवाल, उनकी धर्म पत्नी और अजय कुमार, संतोष कुमार, बिरजू दास, उनकी धर्म पत्नी, बेटियां, बेटे एवं मंडप में बैठे हुए भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ आरती की। यज्ञ स्थल पर विशाल भंडारा चलता रहा और प्रसाद ग्रहण करने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर भरत सिंह कुशवाहा, अमरनाथ जी, मनोज केसरी, मुन्ना बाबा, रामजग समेत तमाम भक्तगण पंडाल में विराजमान रहे।