संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। सदर ब्लाक के सहिजन खुर्द में चुर्क रोड से पंचमुखी महादेव मंदिर तक तथा उसी सड़क से लिंक कर एक सड़क आगे तक वहा के रहवासियों तक जिला पंचायत से बनाई गई है। उक्त सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा भारी

लापरवाही बरती गई है। वहा के रहवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण में नियमों को ताक पर रखा गया है साथ ही सड़क निर्माण में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है, ऐसे में जिसके कारण एक सप्ताह पहले बनाई गई सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई। जिसके कारण विभागीय अधिकारियों और

ठेकेदार की मिलीभगत का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं रहवासियों ने बताया कि सडक़ मार्ग पर नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा उन्होंने कहा कि कई स्थानों में सड़कों पर सुरक्षा दीवार भी नहीं बनाई गई वहीं वहां के रहवासियों ने कहा कि वे इस संदर्भ में सीएम से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal