ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन पर चला प्रशासन का चाबुक

विशेष जांच टीम ने 38 वाहनों पर की कार्रवाई, हड़कंप

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने हेतु शनिवार को अभियान चलाकर अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 38 गाड़ियों का चालान किया गया। यह विशेष अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र की गठित टीम द्वारा चलाया गया। जांच टीम में उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह, सीओ सीटी राजकुमार तिवारी, एआरटीओ प्रवर्तन पीएस राय,धनवीर यादव, ज्वेष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार, खान अधिकारी राहुल सिंह, खान निरीक्षक ईश्वर चन्द्र सम्मिलित रहे। टीम ने सड़क मार्ग मारकुण्डी के विभिन्न स्थानों पर अवैध परिवहन एवं ओवर लोडिंग वाहनों की संघन जाॅच की । जिसमें 38 वाहन अवैध लोडिंग व परिवहन करते हुए पकड़े गये, इनके विरूद्ध जुर्माना करते हुए चालान की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार से ओबरा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत चोपन में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार, सीओ ओबरा, खनन विभाग के टीम ने संयुक्त रूप से अवैध लोडिंग व अवैध परिवहन करते हुए वाहनों को पकड़ा, इनके मालिकों के विरूद्ध जुर्माना करते हुए चालान की कार्यवाही की गयी। तहसील दुद्धी अन्तर्गत हाथीनाला व अन्य स्थानों पर उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। इसी तरह घोरावल तहसील क्षेत्र में उप जिलाधिकारी घेारावल श्याम प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

Translate »