संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
स्थानीय युवाओं को खनन उद्योग के अनुरूप तराशेगी अकादमी
सोनभद्र। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी भोला सिंह ने कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा की उपस्थिति में खनन कौशल विकास अकादमी भवन का लोकार्पण किया । इस अकादमी में स्थानीय विस्थापित युवाओं को बदलते खनन उद्योग की जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षण देकर रोज़गार के लिए तैयार किया जाएगा ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने कहा कि खनन क्षेत्र में अपार संभावनायेँ हैं और इस अकादमी में खनन उद्योग की ज़रूरत के अनुरूप युवाओं को तराशा जाएगा जिससे उन्हें स्थानीय कोयला उद्योग सहित देश भर में रोज़गार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे | श्री सिंह ने नॉलेज पार्टनर की भूमिका निभा रही मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) कंपनियों से स्थानीय युवाओं के विकास की कंपनी की मुहिम में साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया |
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि पूर्व में यह अकादमी सीएमपीडीआईएल भवन होने के नाते अनुसंधान, नवाचार एवं ज्ञान का केंद्र रही है और भविष्य में भी इसका उपयोग युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त करने के लिए होगा | डॉ सिन्हा ने विश्वास जताया कि यहाँ से प्रशिक्षित युवा भविष्य में देश के खनन उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे |
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह , निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा के साथ ही महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री दिनेश मिश्रा, महाप्रबंधक (सिविल) श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) श्री रमेश सिंह, महाप्रबंधक( विपणन एवं विक्रय) श्री एस के राय सहित एनसीएल के अधिकारी, ओईएम के पदाधिकारी व प्रशिक्षु उपस्थित रहे ।
यह खनन कौशल अकादमी भवन 05 बहुद्देशीय हाल से सुसज्जित है । एनसीएल के मानव संसाधन विकास(एचआरडी) विभाग के संयोजन में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण में मूल उपकरण निर्माता (ओईएम) कंपनिया जैसे लार्सन एंड टुब्रो, वोल्वो, बीईएमएल, आरईएल इत्यादि नालेज पार्ट्नर की भूमिका में हैं | ये कंपनियाँ प्रशिक्षुओं को कोयला उद्योग की ज़रूरत के अनुरूप 700 से अधिक युवाओं को मशीनों के “परिचालन एवं रखरखाव” में प्रशिक्षित करेंगी ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में लार्सन एंड टुब्रो, 35 युवाओं को भारी मशीनों के परिचालन एवं रखरखाव में प्रशिक्षण दे रही है ।
गौरतलब है कि जयंत स्थित पुराने सीएमपीडीआइएल भवन का उन्नतीकरण कर सुसज्जित खनन कौशल विकास अकादमी भवन का स्वरूप दिया गया है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रशिक्षुओं ने एनसीएल शीर्ष प्रबंधन को इस मुहिम के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक(एचआरडी) श्री दिनेश मिश्रा ने सभी का स्वागत किया और महाप्रबंधक(सिविल) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया