योग हमें नकारात्मकता से दूर रखता है: विजय शंकर मिश्र
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिलन सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी व कार्यक्रम पर्यवेक्षक डॉ अपूर्व प्रियदर्शी हेल्थ वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लोढ़ी के निर्देशन में शुक्रवार को योग वेलनेस सेंटर व हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर कार्यरत योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में योग शिविर के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया । संचालन योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह एवं पतंजली महिला योग प्रशिक्षिका पूनम ने संयुक्त रुप से किया। शिविर में संस्थान के प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग शिविर में
छात्र- छात्राओं एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक प्रोटोकॉल योगाभ्यास में भाग लिया। डायट प्राचार्य विजय शंकर मिश्र ने कहा कि योग हम सभी को नकारात्मकता से दूर रखता है और हमारे मस्तिष्क में अच्छे विचारों का निर्माण करता है, वहीं मनुष्य योग के द्वारा अपनी जीवनशैली में बदलाव कर सकता है और एक सुखी और स्वस्थ जीवन जी सकता है। उप प्राचार्य राजेश आर्य ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है योग से निरोगी काया प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने में प्रवक्ता राजेश मौर्य ,प्रवक्ता गोविन्द गुप्ता, राजकुमार, मनोज सिंह, हरिवंश सिंह, लेखाकार प्रेम शंकर दुबे द्वारा अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों को 21 जून को तियरा स्टेडियम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया।