15 से 20 जून के बीच परिणाम जारी होने की लगाई जा रही अटकलें
शाहगंज- सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परीक्षा परिणाम आगामी 15 से 20 जून के बीच घोषित होने की चर्चा है। इस अटकले से परीक्षार्थियों की धड़कनें बढ़ने लगी है। उक्त परीक्षा में शामिल हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावक परीक्षा फल देखने को उत्सुक हैं। रिजल्ट किस तिथि को जारी होगा यह अभी तय नहीं हुआ है। इसका सभी को इंतजार है। वैसे तो जिन छात्र-छात्राओं का पेपर अच्छा बना है वे तो अपने को पास होने के प्रति आश्वस्त हैं, मगर जिन्होंने केवल परीक्षा में बैठने की रस्म अदायगी की है वह भगवान भरोसे है। इनमें से बहुत से विद्यार्थी देवी-देवताओं के समक्ष मनौती मान कर सुबह-शाम मत्था टेककर परीक्षा में उत्तीर्ण होने की दुआएं मांग रहे हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों का परीक्षा फल जानने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोविड-19 के कारण बंद हुए विद्यालयों की वजह से पठन-पाठन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। बच्चे पढ़ नहीं पाए हैं। जो बच्चे संपन्न परिवार के हैं या फिर जिनके अभिभावक जागरूक हैं वह कोचिंग के माध्यम से अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखा था। बाकी घर में ही पढ़कर किस्मत पर परीक्षा दिए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal