मीरजापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में दिनांक-07.06.2022 को उ0नि0 माधव सिंह थानाध्यक्ष पड़री मय हमराह देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु/वाहन में मामूर थे कि मुखबीर के सूचना के आधार पर मोहनपुर पहाड़ी तिराहा थाना पड़री एक ट्रक MP13 H 0974 को रोका गया तो 02 व्यक्ति मौजूद थे । ट्क चालक

द्वारा ट्रक रोकने पर दोनों उतर कर भागने का प्रयास कियें परन्तु पुलिस द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया । दोनों अभियुक्तों स नाम पता पुछने पर अभियुक्तगण 1. गोविन्द पुत्र भुवानीराम नि0 मेहताखेड़ी थाना बड़वाह जनपद खरगोन मध्य प्रदेश, 2. जमील खां पुत्र बाबू खां नि0 सनावद थाना सनावद जनपद खरगोन मध्य प्रदेश बतायें जिनकों हिरासत में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा ट्रक संख्या MP13 H0974 की तलासी सें 07.60 कुन्टल अवैध गांजा बरामद की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal