सोनभद्र- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला जज अशोक कुमार प्रथम के निर्देशन पर सोनभद्र जिले के आदिवासी बाहुल्य व रिमोट एरिया जुगैल में पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार व उप जिलाधिकारी ओबरा रमेश कुमार के संयुक्त प्रयास से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने लोगो को विधिक जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी व पिछड़े इलाकों में अन्धविश्वाश, जादू-टोने की जंजीर जकड़ी हुई है। जिससे

आदमी का शारीरिक व मानसिक पतन होता है, अन्धविश्वाश एक ऐसा विश्वाश है जिसका अशिक्षा मूल कारण है व इससे उनके मन मस्तिष्क में इतना गहरा असर छोड़ देता है कि जीवन भर इन कुरीतियों से इंसान बाहर नही आ पाता , इसलिए शिक्षा पर विशेष जोर दे ताकि इन सब चीजों से बाहर आकर वैज्ञानिक सिधान्तो पर काम किया जा सके। वही ओबरा एसडीएम रमेश कुमार ने ग्रामीणो को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी चोपन सुनील कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति जुगैल थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चौधरी, पैरालीगल वॉलिंटियर राजन चौबे व ग्राम विकास अधिकारी दीपक पांडेय, प्रधानपति दिनेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal