कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ सुरक्षा की हुई तैयारी बैठक
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र ने शनिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में संभावित बाढ़ सुरक्षा के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा बैठक किया। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा की जिले के नदियों के वर्तमान जल स्तर पर निगाह रखी जाय। जरूरत के मुताबिक जिला, तहसील व बन्धी प्रखण्ड स्तरों पर कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जाय। संभावित बाढ़ से प्रभावित नागरिकों, पशुओं के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जाय। संभावित बाढ़ के दृष्टिगत नाव व नाव चालकों, गोताखोरों की सूची फोन नम्बर व पता सहित रखी जाय। संभावित बाढ़ राहत कैम्प का चिन्हांकन व चौकी के साथ ही वैकल्पिक शुद्ध पेयजल व्यवस्था आदि की तैयारी रखी जाय।

अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बाढ़ जैसी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके प्रभाव से बचाव की पूर्ण तैयारियां पहले से ही रखी जाय, जिस कारण आम जनमान को किसी प्रकार की समस्या न हो सके। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में बचाव की पूरी तैयारी व धैर्य ही

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal