ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र) । विकास खण्ड दुद्धी के अंर्तगत ग्राम पंचायत धरती डोलवा के पंचायत भवन मे आज प्रधानमंत्री (पीएम) किसान सम्मान निधि योजना का शासन द्वारा सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन व सोशल आडिट ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई। तहसील से आए हुए क्षेत्रीय लेखपाल व संबंधित अधिकारियों के द्वारा सोशल ऑडिट किया गया । ग्राम पंचायत धरती डोलवा के पंचायत भवन में आज दोपहर से देर शाम तक में सोशल आडिट के दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार पासवान के द्वारा योजना का

लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सूची का अवलोकन किया गया उपस्थिति लोगों और पंचायत सदस्य पंचायत मित्र से जानकारी ली गयी। योजना में शामिल अपात्र व पात्र लाभार्थियों के बारे में ग्रामीणों व मौजूद लोगों के द्वारा बताया गया और चिह्नित कर सूची तैयार की गई। वहीं जो अपात्र है लेखपाल और टीम के सदस्यों द्वारा सत्यापित कर हटाया जाएगा। ग्राम पंचायत में सोशल आडिट के समय कृषि विभाग के विनय कुमार सिंह,अरूण कुमार सिंह लेखपाल खरपतु मौर्य , अमरीका राम , छोटू लाल,सुरेश प्रसाद, दुखन राम, बिगु राम, किस्मतीया देवी, दाया देवी, महेश्वरी देवी, सोना देवी, सुमित्रा देवी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal