
अनपरा/सोनभद्र ।जब तक सूरज चाँद रहेगा अजीत सिंह कंग आपका नाम रहेगा के नारो से गूंजा उर्जान्चल , भावपूर्ण श्रद्धांजली देने वालों का लगा ताता।बीजेपी वरिष्ठ नेता अजित सिंह कंग ने निधन के बाद आज गमगीन माहौल के बीच उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इसमे तमाम राजनैतिक व सामाजिक लोगो सहित आम जनमानस ने हिस्सा लिया। जब तक सूरज चांद रहेगा अजीत सिंह कंग आपका नाम रहेगा नारो से आकाश गुंजायमान हो गया। पार्थिव शरीर को देख लोगो आंखो से अश्रु धारा बह निकली। यह अजीत सिंह कंग जी के व्यवहार कुशलता का देन था कि उनकी अंतिम विदाई मे लोगो का जन सैलाब उमड पड़ा। अंतिम विदाई देने के लिये हजारों की संख्या में लोग उनके घर पहुंचे थे। कनाडा से आये उनके पुत्र सतेंद्र सिंह कंग ने उनके शरीर को मुखाग्नि दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामशकल, सदर विधायक भूपेश चौबे, हिण्डाल्को मानव संशाधन क्लस्टर हेड रेणुकूट।हिण्डाल्को रेनुसागर अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव,ईआर हेड रेनुपावर प्रवेश ढोले,बीजेपी वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा,बीजेपी वरिष्ठ नेता केसी जैन,आरडी सिंह,जगदीश अनिल सिंह गौतम,अभिषेक विश्वकर्मा,प्रभाशंकर मिश्रा,अखिलेश भटनागर, अतुल शाह,आरजी खण्डेलवाल, मनीष श्रीवास्तव, संजय तिवारी,कृष्णा सिंह, प्रमोद शुक्ला, संजीव सिंह,कुशाग्र मिश्रा सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal