घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। शिक्षा क्षेत्र घोरावल के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षिका के असामयिक निधन पर शिक्षकों ने शोकसभा कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। विकास खण्ड घोरावल के न्याय पंचायत लहास स्थित प्राथमिक विद्यालय मधका में कार्यरत शिक्षिका रिया शर्मा की बीमारी के कारण अल्पायु में निधन हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही साथी शिक्षकों में दुःख की लहर छा गयी। दिवंगत शिक्षिका की याद में बेसिक शिक्षा विभाग के
शिक्षकों ने प्राथमिक विद्यालय मधका पर शोकसभा का आयोजन किया जिसमें दिवगंत शिक्षिका को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इसे विभाग की अपूर्णीय क्षति बताया। वहीं ग्राम प्रधान गोविंद ने शिक्षिका के परिजनों को दुःख सहने की हिम्मत देने की ईश्वर से प्रार्थना की। साथी शिक्षिका को याद कर उपस्थित शिक्षकों एवं ग्रामवासियों की आँखे गमगीन हो उठी। भारी मन से सबने रिया को आखिरी विदाई दी। बताया जाता है कि शिक्षिका रिया शर्मा काफी सरल एवं मृदुल स्वभाव की थी। वह बीते कुछ समय से बीमारी से ग्रसित थी जिसका उपचार किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में चल रहा था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था जहाँ उन्होंने आखिरी साँस ली। शोकसभा में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी, सौरभ कार्तिकेय श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान गोविंद, सेवानिवृत्त शिक्षक महेंद्र पटेल, उदय, श्यामनारायण, संजय मिश्रा, विजय, प्रद्युम्न सरिता, पूनम सहित तमाम अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।