सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले के बभनी ब्लाक स्थित सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में राज्यपाल के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर मंगलवार को विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीडीओ ने कहा कि हेलीपैड व आस-पास साफ-सफाई, आश्रम परिसर में अन्य
आवश्यक व्यस्थाओं के प्रबन्ध करने, आश्रम समीप स्थित तालाब के सुन्दरीकरण आदि का कार्य कराया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि मिटिंग हाल, अतिथि कक्ष के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, ताकि किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। आगे यह भी निर्देशित किया कि आश्रम परिसर में तैयारियों के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लगातार लेते रहें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आशुतोष दूबे, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा, उपनिदेशक कृषि एके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।