पुण्य तिथि पर किया मरीजों को अंगवस्त्रम, शुद्ध पानी और फल वितरित

सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद मुख्यालय स्थित उरमौरा के पत्रकार संजीव श्रीवास्तव की माँ स्वर्गीय सावित्री देवी की 5वीं पुण्यतिथि पर उनकी याद में सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों को फल,अंगवस्त्रम एवम बोतल बंद पानी वितरित किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में में उनके साथ समाज सेवी, व्यवसाई,पत्रकार एवं उनके घर परिवार के लोगों सहभागिता निभाई । बताते चलें कि पत्रकार संजीव श्रीवास्तव हर वर्ष अपनी स्वर्गीय माता की पुण्य तिथि पर जिला अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम करते रहे हैं और उसी कड़ी में इस

वर्ष भी उन्होंंने सोमवार को सुबह उरमौरा स्थित अपने आवास पर माँ के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें शत-शत नमन किया। इस दौरान परिवारजनों एवम मित्रो के साथ उस पुण्यात्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात 10 बजे सुबह अपने साथियों एवम घर के सदस्यों के साथ वो जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को गमछा, बोतल बन्द ठंडा पानी एवम फल वितरित किया पुनीत सामाजिक कार्य किया। इस मौके पर उनके साथ पत्रकार एवं कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश द्विवेदी, सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, पत्रकार प्रमोद गुप्ता,अखिलेश कुमार तिवारी, राजकुमार सिंह, रजनीकांत श्रीवास्तव, पंकज सिंह, विनोद कुमार, राजू प्रसाद, आयुष श्रीवास्तव, अर्चित श्रीवास्तव, आरिक श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal