महुआ बिनने के चक्कर में दम्पत्ती का हुआ विवाद
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जांच में जुटी पुलिस।
बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घघरा के महलपुर गांव में गुरुवार की सुबह लगभग चार बजे महुआ बीनने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया जिसमें पत्नी ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक पति लगभग तीस वर्षों से अपने ससुराल में रहकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य

केंद्र दुद्धी भेंज दिया थाना क्षेत्र के घघरा ग्राम पंचायत के महलपुर निवासी 57 वर्षीय शिवचरन पुत्र शिव नारायण की पत्नी ने लाठी-डंडे से पीटकर प्रहार कर हत्या कर दी । क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी में महुआ बीनने को लेकर आपसी विवाद हो गया था जिस पर पत्नी ने पति के ऊपर लाठी से प्रहार कर दिया था फिर गुस्से में आकर घर से निकल गई और महुआ बीनने चली गई मृतक का साला जगजीवन जब घर पहुंचा तो वह मृत पड़ा था देखते ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal