विधायक ने झण्डा दिखा जलूस को किया रवाना
म्योरपुर/पंकज

हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा जुलूस का आयोजन किया गया।इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोग म्योरपुर खेल मैदान में जमा हुए।इसके बाद उन्होंने नगर भ्रमण कर बभनी के लिए निकल गए।म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुदरी, लीलासी, जामपानी, म्योरपुर, देवरी, किरबिल आदि गांवों से हिन्दू संगठनों के आरएसएस, विहिप, एबीवीपी, अखिल भारतीय कल्याण आश्रम, बजरंग दल के तरफ से आयोजित जुलूस गांव का भ्रमण करते हुए सेवाकुंज आश्रम के

लिए निकल गया।इससे पूर्व गांव-गांव से जुलूस की शक्ल में निकले लोग में वह खेल मैदान में जमा हुए।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह ने कहा कि नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही हिंदू नव वर्ष शुरू होता है।अंग्रेजों की सोची समझी साजिश के तहत ही एक जनवरी को नव वर्ष मनाया गया, लेकिन अब हिन्दू जाग गया है।हम लोगों का असली नया वर्ष अप्रैल से ही शुरू होता है।म्योरपुर खेल मैदान में झांकी सजाने के साथ ही सप्ताहिक बाजार में भ्रमण के बाद आगे की ओर निकल गया।जुलूस में जय श्री राम और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं से संबंधित नारे लोग लगाते रहे।इस दौरान रविकांत गुप्ता, ब्रह्मदेव, गोपाल, दिनेश, धर्मदेव, सत्यनारायण, श्रवण, वीरेंद्र, देवेंद्र, शिवपूजन समेत बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal