ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना पर आज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान के द्वारा आगामी रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से व पूर्व की भांति मनाने के लिए रामनवमी कमेटी के साथ साथ ग्राम प्रधानों की एक बैठक की गई। बैठक में मौजूद लोगों से पर्व मनाने के दौरान आने वाले साफ-सफाई, रास्ता व किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी के बाबत जानकारी जानना चाहा तथा उसे ग्राम प्रधान व प्रशासनिक व्यवस्था से सुविधाजनक बनाए जाने की भी बात कही तथा सूर्यभान ने मौजूद लोगों से कहा कि सरकार के द्वारा मिले गाइडलाइन का
आप सभी कमेटी के लोग पालन करते हुए राम नवमी का पर्व मनाएंगे। किसी भी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए कमेटी के लोग जगह जगह पर कमेटी के सदस्यों को वॉलिंटियर के रूप में मौजूद रखेंगे । किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर हमारे मोबाइल नंबर पर तत्काल खबर करेंगे व शांतिपुर्ण तरीके से पर्व मनाते हुए कार्यक्रम को समाप्त करेंगे। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के दरोगा अरशद खान व सिपाही भी मौजूद रहें। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान, भोला यादव, सरजू यादव, निरंजन सोनी, ओम प्रकाश यादव, उज्जवल केसरी, जितेंद्र शर्मा, लव कुश चंद्रवंशी, मनीष मद्धेशिया, हर्षित चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, विरेंद्र गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, अजय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।