डाला(सोनभद्र)- सोमवार शाम डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में स्थानीय रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेकों नगरवासियों ने चइता गीत गाया और सभी को अबीर तिलक लगाकर होली मनाई। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने सभी नगरवासियों को होली की बधाई देते हुए बताया कि नगर में एक उन्नत और विकसित समाज की रचना के उद्देश्य को लेकर डाला नवनिर्माण सेना आगे बढ़ रही है,और कहा कि निश्चित ही एक दिन संगठन! सम्पूर्ण समाज को साथ में लेके अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगा। इस दौरान डाला चौकी इंचार्ज

एस०आई० मनोज कुमार ठाकुर मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे व इस दौरान डाला नवनिमान सेना के संरक्षक छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,महामंत्री प्रशांत कुमार पाल,राकेश जायसवाल,विकास जैन,गोविंद भारद्वाज,राकेश पासवान,अवनीश पांडे,सुधीर सिंह,बच्चा,विक्की पाल,अनुपम सिंह,आदि आयोजनकर्ता व अनेकों नगरवासी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal