शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिक पैसा लेने पर कराया था वापस

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)-स्थानीय बस स्टैंड पर एक एनजीओ संचालक तीन बोलेरो गाड़ी से आये और भाजपा के मंडल अध्यक्ष से वाद विवाद करने लगे प्रत्यदर्शी के अनुसार शनिवार को कचनरवा ग्राम पंचायत भवन में मिर्जापुर के एनजीओ संचालक राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड, आय, जाती निवास बनाने के नाम पर 50 रुपये से लेकर 500 रुपये ग्रामीणों से धन उगाही कर रहे थे कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल व अलख शुक्ला को जानकारी हुई जिस पर मौके पर पहुच कर अधिक वसूली पर भड़क गए और कोन थानां निरीक्षक रमेश यादव को जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुचकर थाना निरीक्षक ग्रामीणों को पैसा वापस कराया वही चेतावनी दी कि अब क्षेत्र में इस तरह को कोई वसूली का कार्य नहीं करना लेकिन सोमवार को उक्त एनजीओ संचालक तीन गाड़ी लेकर कोन बस स्टैंड पर पहुचे और मंडल अध्यक्ष का लोकेशन मोबाइल से लेकर होटल पर बुलाये और अचानक मंडल अध्यक्ष पर 10 से 15 लोग गाली गलौज करने लगे जिस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव किया और थाना निरीक्षक को सूचना दिया। जिस पर थाना निरीक्षक ने सभी एनजीओ संचालक समेत थाने ले गए वहां मण्डल अध्यक्ष द्वारा समाचार लिखे जाने तक लिखित तहरीर दिया जा रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal