
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार की रात अवैध खनन माफियाओं पर वन विभाग ने चाबुक चला दो ट्रैक्टर अवैध बालू लदे रंगे हाथों पकड़ लिए। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रेणुकूट वन प्रभाग की टाक्स फोर्स के साथ स्थानीय वन कर्मियों ने अवैध खनन की सूचना पर क्षेत्र के नदी नालों पहाड़ियों की सघन जांच की जिसमें जराह न्याय पंचायत के इमलीडांड में दो ट्रैक्टरों को अजिर नदी के पास अवैध खनन कर ले जाते पाया तो दोनों ट्रैक्टरों को वन विभाग की टीम ने माल सहित जप्त कर लिया बताते चलें की विगत 7 जनवरी से आदर्श आचार संहिता लगने के बाद खनन माफिया बेलगाम हो गए थे खनन माफियाओं द्वारा सरेआम दिन-रात एक करके नदी नालों से बालू बोल्डर गिट्टी उठाने का कार्य किया जा रहा था क्षेत्र के डोडहर ग्राम पंचायत में जिला पंचायत से बन रही नाली में अवैध खनन के बोल्डर गिट्टी बालू को खा पाया जा रहा था वही जराह न्याय पंचायत में बन रहे संपर्क मार्गों में भी अवैध बालू बोल्डर गिट्टी को खा पाया जा रहा था वन विभाग की टीम ने शनिवार की रात कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों को सीज कर दिया जिसमें क्षेत्र के खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। गौरतलब हो कि क्षेत्र की अजिर नदी सहित विभिन्न नदी नालों से प्रतिदिन लगभग 30 ट्रैक्टर व 15 टिपर दिन रात अवैध खनन में लगे हुए हैं आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस व वन विभाग आंख बंद किए बैठा रहा जिससे अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए। इस बाबत रेंजर जरहा ने कहा कि अवैध खनन माफियाओं पर इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal