दो रात न सोय सपा के सिपाही विजय सिंह गोड़
सपा सरकार में 300 यूनिट महिलाओं को 18 हजार सालाना समाजवादी पेंशन

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान में शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोड़ के समर्थन हजारो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रोड़ सो में भाग लिया रोड़ सो खेल मैदान से शुरू हो पूरे कस्बे में भर्मण करने के बाद पुनः खेल मैदान पर आ एक सभा मे परिवर्तित हो गयी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंह गोड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई तीन गुनी बड़ी है पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने कोई काम नही किया अब आलम यह है भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिये देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्य मंत्री तो जन सभा कर उनके पक्ष में ओट मांगनी पड रही है
श्री गोड़ ने कहा कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो 300 यूनिट विजली हर परिवार को फ्री में दिया जाएगा तथा किसानों को पानी सिचाई के लिये भी बिजली फ्री दी जाएगी उन्होंने कहा महिलाओं को 18000 रुपये वार्षिक समाजवादी पेंशन दिया जाएगा कार्यकर्ताओं को

संबोधित करते हुए कहा कि मैं 7 बार दुद्धी 403 का विधायक रहा पर मुझे इस वर्ष जैसा जन समर्थन कभी नही मिला उन्होंने कहा कि फसल पक कर ओट के रूप में तैयार है जरूरत है रखवारी करने की सपा के सिपाही आज की रात व कल की रात क्षेत्र में पैनी नजर रखे रहे अगर किसी भी पार्टी का कोई भी ब्यक्ति पैसा शराब बाटता है तो तुरंत पुलिस व अपने कार्यकर्ताओं को सूचना दे कहा अगर समाज वादी पार्टी की सरकार बनी तो मेरा प्रथम प्राथमिकता होगा दुद्धी को जिला बनाना । इस दौरान जुबेर आलम,अनवरी अली,बब्लू पण्डित,प्रेम चन्द यादव,केदार यादव,राजू शर्मा,अंकुर मिश्रा,अर्जुन यादव,मनीष यादव,मु.रिजवान,सकरार आलम आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal