मंगलेश्वर महादेव एवं मच्छेद्रनाथ मंदिर परिसर में हुआ वृक्षारोपण
• महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हुआ वृक्षारोपण
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रही प्रकृति विधान फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर खोड़वा पहाड़ स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर एवं नगवा ब्लॉक के मच्छरमारा गांव स्थित मच्छेद्रनाथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को पौधा देकर जिले में 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान करने और

कराने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजकुमार केसरी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है उसी प्रकार मतदाता के बिना देश की सरकार संभव नहीं है। सचिव आशीष पाल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार नेक इरादे से पृथ्वी पर प्रकृति का होना अनिवार्य है उसी प्रकार नेक इरादे से सरकार के लिए मतदाता का होना भी अनिवार्य है। इस दौरान फाउंडेशन के सचिव आशीष पाल, चंचल थरड, मनीष केसरी, प्रदीप अग्रहरि, संजय कुमार, मंदिर के मुख्य पुजारी व उनके सहयोगी विजय कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal