चोपन इंडियन गैस एजेंसी के कार्य प्रणाली से उपभोक्ताओं में रोष

उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप एजेंसी पर पर्ची नहीं कटने से होम डिलीवरी है बंद

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- इंडियन गैस एजेंसी चोपन से जुड़े उपभोक्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। मारकुंडी, गुरमा, सलखन, पटवध समेत कई गांवो के उपभोक्ताओं ने बताया कि जब हम लोग अपने गैस की पर्ची कटवाने के लिए चोपन इंडियन गैस एजेंसी जाने पर अक्सर बंद रहता है अथवा एजेंसी खुले रहने पर मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा कोई ना बहाना बनाकर रसीद नही काटते है। रसीद ना कटने से गैस मिलने वाली सब्सिडी के साथ रसोई

गैस की होम डिलीवरी बंद है। सिर्फ कुछ चुनिंदा स्थानों पर होम डिलीवरी कर खानापूर्ति की जा रही है। उपभोक्ताओ ने बताया कि कई बार शिकायत करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। जिससे हम लोग लकड़ी पर भोजन बनाने के लिए मजबूर हो गए हैं आगे यही रवैया रहा तो आने वाले होली त्योहारों पर भी इसका असर पड़ सकता है। उपभोक्ताओं का आरोप है की गैस एजेंसी के कुछ कर्मचारियों के मिलीभगत से होटलो समेत अन्य जगहो पर रसाई गैस की कालाबाजारी कर दी जा रही है जिससे हम लोगों के रसोई गैस की होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है। इस संबंध मे चोपन इंडियन गैस एजेंसी के संचालक दिनेश स्वरूप से सेलफोन पर उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका मोबाइल फोन नही उठा जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

Translate »