सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा बुधवार को बढ़ौली रावर्ट्सगंज में एक चुनावी बैठक की गई। इस दौरान आगामी 7 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु विचार विमर्श किया गया। संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि यूपी की आबादी करीब 22 करोड़ है, इसके एक छोर से दूसरे छोर के बीच की दूरी करीब 11 सौ किलोमीटर है। ऐसे में विकास योजनाओं को गति देने और आम जनता की सहूलियत के लिए पूर्वांचल राज्य बनाना जरूरी है । बीते

मानसून सत्र में यह मामला लोकसभा में भी उठाया जा चुका है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो पूर्वांचल को अलग करने का मुद्दा उठाएगा हम लोग उसी को अपना समर्थन देंगे । प्रदेश महासचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से पूर्वी यूपी लगातार पिछड़ेपन के शिकार रहा है। यहां संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है। इस दृष्टि से छोटे राज्य के तौर पर इसे अलग राज्य बनाया जाना चाहिए तथा रिसोर्सेज का ठीक से बंटवारा होना चाहिए। बैठक का सफल संचालन जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने किया । इस अवसर पर विमलेश त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट, काकू सिंह ,दीप नारायण पटेल, ईश्वर जायसवाल एडवोकेट, संतोष चतुर्वेदी, प्रदीप चौहान, मुन्ना जायसवाल, रामेश्वर नाथ पांडेय, मुन्ना मिश्रा ,नवीन कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal