ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र- माघ पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड व उत्तर प्रदेश को बांटने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित बाबा डिहवार के स्थल पर ग्रामीण क्षेत्र सहित झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राज्यों से आऐ सैकड़ों की तादात में आए श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान का कथा ब्राह्मणों से सुना व अपनी मन्नते भी मांगी। मौके पर मौजूद पंडित नंदलाल तिवारी ने बताया कि हिंदू सनातन धर्म में माघ पूर्णिमा का एक विशेष महत्व होता है वहीं बाबा डिहवार के चबूतरे पर

श्रद्धालुओं के द्वारा सच्चे हृदय, सच्चे मन से मनौती मांगने पर अवश्य पूर्ण होती है। मनौती पूर्ण होने व मनौती मांगने के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के अलावा विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु आए तथा सततवाहिनी नदी में स्नान करने के पश्चात बाबा डिहवार के चबूतरे पर पति-पत्नी सत्यनारायण भगवान की कथा सुनते हैं व मन्नत भी मांगते हैं यहां मन्नत मांगने पर ऐसी मान्यता है कि अवश्य पूर्ण होती है। इस मौके पर कथा सुनाने वाले ब्राह्मण बबलू तिवारी, गुड्डू तिवारी, परमानंद तिवारी, बुद्धि नारायण चौबे, मंगलम तिवारी नंदु तिवारी के अलावा प्रतिदिन बाबा डिहवार की पूजा अर्चना करने वाले पुजारी हृदयानंद व ब्रह्मचारी वेद मोहनदास मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal